ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक
Story created by Renu Chouhan
19/03/2025
गर्मियों का समय आ गया है और अब सेहत की फिक्र करने वाले लोग कॉपर के बर्तन का इस्तेमाल फिर शुरू करेंगे.
Image Credit: Pixabay
लेकिन इस दौरान कई लोगों को परेशानी आती है इसे साफ करने को लेकर, क्योंकि ये बोतलें जल्द ही काली या हरी हो जाती हैं.
Image Credit: Pixabay
Image Credit: Pixabay
इसकी वजह होती है इसे गलत तरीके से धोना. जी हां, कॉपर के बर्तनों को स्टील के बर्तनों की तरह नहीं धोया जाता.
उन्हें अलग से धोना होता है. कॉपर के बर्तनों पर साबुन नहीं लगाया जाता. ऐसा करने से कॉपर की परत छूट जाती है वो काले पड़ने लगते हैं.
Image Credit: Pixabay
इसे धोने का सही तरीका है कि आप ऐसे ही पानी से धोएं या फिर बिना साबुन वाले स्पॉन्ज से इसे साफ करें. स्टील वाले जूने से बिल्कुल साफ न करें.
Image Credit: Pixabay
इस तरह से धोने से आपकी कॉपर बोतल, गिलास, जग आदि जैसे सभी बर्तन कभी खराब नहीं होंगे.
Image Credit: Pixabay
और हां, इसके अलावा आपको बता दें कि कॉपर की बोतल या बर्तन में पानी पीने से शरीर में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस आदि कम होते हैं.
Image Credit: Pixabay
क्योंकि कॉपर एक एंटीमाइक्रोबायल है जो शरीर में मौजूद विषाक्त तत्वों को मारने का काम करता है.
Image Credit: Pixabay
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here