कौन है यह कलेक्टर बिटिया?
Story created by Renu Chouhan
04/04/2025 मध्य प्रदेश के एक क्षेत्र सीहोर में नई जिला पंचायत नियुक्त हुई हैं.
Image Credit: FB/collectorsehore
इन जिला पंचायत का नाम है डॉ. नेहा जैन.
Image Credit: FB/collectorsehore
Image Credit: FB/collectorsehore
क्षेत्र में कृषि और उद्योग के अलावा नेहा जैन स्कूली छात्रों से खासा करीबी हैं.
वो स्कूल जाकर वहां पढ़ रहे छात्रों से मिलती और खूब बातचीत करती हैं.
Image Credit: FB/collectorsehore
सिर्फ इतना ही नहीं डॉ. नेहा जैन ने स्कूली छात्रों तो बेहतर अध्ययन के लिए प्रोत्साहित किया.
Image Credit: FB/collectorsehore
और सभी छात्रों को सफलता की कुंजी भी बताई.
Image Credit: FB/collectorsehore
उन्होंने छात्रों से कहा कि नियमित अध्ययन, अनुशासन, निर्धारित लक्ष्य और निरंतर मेहनत करने से निश्चित ही सफलता मिलती है.
Image Credit: FB/collectorsehore
आगे नेहा जैन ने कहा कि पढ़ाई के लिए हम अपना जितना समय दे रहें हैं वह पूरी ईमानदारी और लगन के साथ दें, यही सफलता की सीढ़ी है.
Image Credit: FB/collectorsehore
बता दें, डॉ. नेहा जैन 2018 बैच की IAS ऑफिसर हैं.
Image Credit: FB/collectorsehore
सीहोर से पहले वो अशोक नगर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थ थीं.
Image Credit: FB/collectorsehore
सीहोर में जॉइनिंग करते ही डॉ. जैन ने जिला पंचायत के अधिकारियों की बैठक की.
Image Credit: FB/collectorsehore
इसी के साथ जिले में चल रहे पंचायत तथा ग्रामीण विकास के कार्यों की जानकारी ली.
Image Credit: FB/collectorsehore
और देखें
2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here