ये हैं PM मोदी की नई पर्सनल सेक्रेटरी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी
  Story created by Renu Chouhan
 01/04/2025                PM नरेंद्र मोदी के विभाग में एक निजी सचिव यानी पर्सनल सेक्रेटरी शामिल हुई हैं.
  Image Credit:  X/TripathiHoney1
                और इनका नाम है निधि तिवारी.
  Image Credit:  X/TripathiHoney1
                 Image Credit:  X/TripathiHoney1
 निधि तिवारी साल 2014 बैच की भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं.
                इससे पहले, वह प्रधानमंत्री कार्यालय में ही उप सचिव के पद पर कार्यरत थीं.
  Image Credit:  X/PMOIndia
                अब निधि तिवारी की बेहतरीन कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें PM की निजी सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  Image Credit:  X/TripathiHoney1
                निधि तिवारी वाराणसी के मेहमूरगंज की रहने वाली हैं.
  Image Credit:  X/TripathiHoney1
                PMO में शामिल होने से पहले वह वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं.
  Image Credit:  X/RambabuDuby
                बता दें, PMO में निजी सचिव के पद पर कार्यरत अधिकारियों को पे मैट्रिक्स लेवल-14 के अनुसार वेतन दिया जाता है.
  Image Credit:  X/PMOIndia
                रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्तर पर सैलरी 1,44,200 रुपये प्रति माह होती है. 
  Image Credit:  Pixabay
                साथ ही साथ महंगाई भत्ता यानी DA, आवास भत्ता यानी HRA, यात्रा भत्ता और अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. 
  Image Credit:  X/narendramodi
                इस पद पर कार्यरत अधिकारियों को एक आधिकारिक गाड़ी, पीएम आवास के पास आवास, सुरक्षाकर्मी और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
  Image Credit:  Pixabay
                यानी PM मोदी की नई सचिव बनीं निधि तिवारी को अब ये सभी सुविधाएं मिलेंगी.
  Image Credit:  X/TripathiHoney1
            और देखें
  ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
  घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
  10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
  iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
          Click Here