सौरभ मर्डर केस : अब तक के 10 बड़े अपडेट
Story created by Renu Chouhan
24/03/2025
मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस के बारे में जानकर हर कोई हैरान है, इस केस में हर दिन कुछ न कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. यहां जानिए इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड से जुड़े अभी तक के 10 बड़े अपडेट.
Image Credit: NDTV
1. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के मुताबिक सौरभ के दिल पर तेज लंबे चाकू से तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था.
Image Credit: X/MRANURAG68
Image Credit: X/MogaliReports
2. शरीर के चार हिस्से - इसी रिपोर्ट के मुताबिक सौरभ से शरीर के 4 हिस्से किए गए. सिर धड़ से अलग था, दोनों हाथ कलाई से कटे हुए थे और उसके पैर पीछे की ओर मुड़े हुए थे. इसी तरह ड्रम में फिट किया गया.
3. लौकी का कोफ्ता - मुस्कान ने सौरभ को लौकी के कोफ्ते में नशीली दवाई देकर बेहोश किया था.
Image Credit: X/RaviSaini_01
4. मुस्कान और साहिल, सौरभ को मारने और ड्रम में डालने के बाद हिमाचल में 2 हफ्तों तक घूमे थे. वहीं, साहिल का जन्मदिन मनाया.
Image Credit: X/MahendrMahii
5. सौरभ को दो बार मारने की कोशिश की गई है. पहला 25 फरवरी को, लेकिन ये कोशिश नाकाम रही.
Image Credit: X/satyaagrahindia
6. मुस्कान ने लंबे ब्लेड वाले दो चाकू खरीदे और दुकानदार से कहा कि वह इनका इस्तेमाल चिकन काटने के लिए करेगी.
Image Credit: NDTV
7. मुस्कान और सौरभ राजपूत ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. दोनों की छह साल की एक बेटी भी है.
Image Credit: X/satyaagrahindia
8. लेकिन मुस्कान बॉयफ्रेंड साहिल को स्कूल के दिनों से जानती थी. दोनों 2019 में एक व्हॉट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से कॉन्टैक्ट में आए थे.
Image Credit: X/Shyam08312187
9. मुस्कान और साहिल दोनों ही नशे के आदि हैं, दोनों की ही जेल में नशा मुक्ति केंद्र में काउंसलिंग की जा रही है.
Image Credit: X/Shyam08312187
10. मुस्कान के परिवार ने वकील करने से मना कर दिया है, अब मुस्कान जेल से सरकारी वकील की मांग कर रही है.
Image Credit: X/deepak_ver55507
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here