कुंभ की 'सबसे सुंदर' साध्वी हर्षा रिछारिया
Story created by Renu Chouhan
15/01/2024
प्रयागराज में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक मेले में NDTV पहुंचा और वहां हर्षा रिछारिया से खास बातचीत की.
Image Credit: PTI
आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं और अब कुंभ के मेले में साध्वी बनकर पहुंची हैं. इसीलिए वो आजकल काफी चर्चा में हैं.
Image Credit: PTI
आगे आप खुद हर्षा रिछारिया से ही जानिए कि उनका इस बारे में क्या कहना है:-
Image Credit: NDTV
1. साध्वी या इंफ्लूएंसर - मैं साध्वी नहीं एक नॉर्मल शिष्या हूं. क्योंकि न तो मैंने कोई दीक्षा ली है और न ही मेरे कोई संस्कार हुए हैं.
Image Credit: NDTV
2. गुरु दीक्षा ली है - मैंने गुरु दीक्षा ली हुई है, गुरु मंत्र लिया हुआ है, जिससे मैं अपनी साधना करती हूं.
Image Credit: NDTV
3. सुंदर साध्वी - कुछ इंफ्लूएंसर ने खुद को वायरल करने के लिए मुझे 'सुंदर साध्वी' और 'वायरल साध्वी' का टैग दे दिया है.
Image Credit: NDTV
4. इमेज कैसे बदली - मैं अब नेगेटिव चीज़ें फेस कर रही हूं, लोग मेरे पुराने वीडियोज़ उठाकर बातें कर रहे हैं कि मैं साध्वी कैसे बन रही हूं, लायक नहीं हूं.
Image Credit: NDTV
5. ग्लैमर पर चर्चा - ये सब डिजिटल कुंभ की वजह से हुआ है, मेरा ऐसा लंबे बालों वाला लुक मैंने पहले भी अपनाया है. मैं कभी भी अपने प्रोफेशन को छुपाया नहीं है.
Image Credit: NDTV
6. इंस्पिरेशन - मैं बस लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनना चाहती हूं, ये बताना चाहती हूं कि मैं ग्लैमर की दुनिया से भक्ति तक पहुंची हूं, यहां पहुंचने के लिए मेरा साथ कुछ बुरा हुआ हो ऐसा जरूरी नहीं.
Image Credit: NDTV
7. अब एक्टिंग नहीं - मेरे गुरुदेव ने मना किया है लेकिन मैं अब ग्लैमसर दुनिया को छोड़ने का मन बना रही हूं.
Image Credit: NDTV
8. आधे नकली बाल - ये साध्वी जैसे बाल मेरे आधे असली हैं और आधे नकली हैं. ये लुक मेरा फेवरेट है, काफी समय से मैं इस लुक को अपनाना चाह रही थी.
Image Credit: NDTV
9. कुंभ में सुंदरता से डिट्रैक्शन - ऐसा माना जाता है कि भक्ति सुंदरता, कद-काठी आदि से परे होती है, लेकिन उनसे बढ़कर भाव है. इंसान में जब ये भक्ति का भाव आ जाए तभी ये रम जाते हैं. सुंदरता या उम्र की चर्चा नहीं होनी चाहिए.
Image Credit: NDTV
10. दिखावा ही सही - महाराज प्रेमानंद ने बहुत अच्छी चीज़ बोली है कि अगर कोई दिखावे के लिए भक्ति कर रहा है तो भी किसी न किसी तरह लोगों को इंस्पायर कर रहा है. लोग मुझ पर दिखावे का इल्जाम लगा रहे हैं...
Image Credit: NDTV
...लेकिन मैं ये बोलना चाह रही हूं कि बिना भाव के कुछ नहीं होता है. दिखावा
दो दिन हो सकता उससे ज्यादा नहीं... मैं बस सनातन धर्म से जुड़कर लोगों को
इंस्पायर करना चाहती हूं.
Image Credit: NDTV
और देखें
प्रयागराज को त्रिवेणी संगम क्यों कहते हैं?
नागा साधु कहां रहते हैं?
16 नहीं 17 श्रृंगार करते हैं नागा बाबा, जानिए क्या हैं वो
कौन हैं कुंभ पहुंची अरबों की मालकिन लॉरेन जॉब्स?
Click Here