पाकिस्तान के JF-17 और F-16 विमान को कैसे गिराया जाता है?
Story created by Renu Chouhan
09/05/2025 8 मई की पूरी रात भारत और पाकिस्तान के बीच मिसाइलों से हमले हुए.
Image Credit: MetaAI
चलिए डिफेंस एक्सपर्ट ग्रुप कैप्टन यूके देबनाथ से समझते हैं कि आखिर भारत के दमदार वेपन्स पाकिस्तान के JF-17 और F-16 विमान को कैसे गिरा रहे हैं.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
1. दुश्मन का कोई प्लेन या यूएवी जब सीमा में घुसता है तो उसे मिसाइल से पहले एल-60 और एल-70 जैसे एंटी एयरक्राफ्ट गन से भी गिराया जाता है.
2. टैंक के ऊपर एक मेन गन और एक हैवी मशीनगन होती है. इस हैवी मशीनगन से भी भी ड्रोन गिरा सकते हैं. ये मशीनगर एक से डेढ़ किलोमीटर ऊपर तक वार कर सकती है.
Image Credit: MetaAI
3. अगर दुश्मन के जहाज को 200 से 300 किलोमीटर की दूरी पर पिकअप कर लेते हैं, तो सूखोई 30, मिराज और राफेल उनपर लॉन्च किया जाता है.
Image Credit: MetaAI
4. ये दुश्मन के जहाज को उलझाते हैं. इसीलिए जरूरी नहीं कि दुश्मन के जहाज को हर बार S400 से गिराया जाए.
Image Credit: MetaAI
5. जमीन पर मौजूद कमांडर फैसला लेता है कि दुश्मन के टारगेट को सरफेस टु एयर मिसाइल से मारा जाए या फिर सुखोई या राफेल के इस्तेमाल से उलझाया जाए.
Image Credit: MetaAI
6. वायुसेना का एसओपी सबसे पहले सुखोई या मिराज को लॉन्च करते हैं.इसकी सबसे बड़ी वजह यह होती है कि उनके पास तेजी से मूव करने की क्षमता होती है.
Image Credit: MetaAI
7. पायलट अपनी मर्जी से 200 किलोमीटर इधर-उधर जा सकता है. लेकिन एयर डिफेंस सिस्टम जैसे पिचोरा, सैम सिस्टम और आकाश जैसे सिस्टम को मूव करने में आधे घंटे तक का वक्त लगता है. कमांडर को वह छूट नहीं मिलती है.
Image Credit: MetaAI
8. तो जब दुश्मन का जहाज आता है तो पहले सूखोई या राफेल उसे उलझाते हैं. उसके बाद भी अगर बचकर सैन्य ठिकानों की तरफ बढ़ता है तो फिर आकाश, पिचोरा और बराक का इस्तेमाल किया जाता है और दुश्मन को मार गिराया जाता है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
Video में देखिए कैसे राजस्थान में ब्लैक आउट में हुई शादी
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
काल है भारत का 'आकाश'
Click Here