दीवाली की रात दीपक से बना काजल क्यों लगाते हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            28/10/2024
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            दीवाली की रात जलने वाले दीपक से कई घरों में मम्मियां काजल बनाती हैं और पूरे घर के सदस्यों को लगाती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Insta/ajith_narodil
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            क्या आपके घर में भी ऐसा होता है? अगर हां, तो चलिए बताते हैं इसकी वजह.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Instagram/renu_chouhan
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर जय मदान इसका जवाब बता रही हैं आखिर हमारी मम्मियां ऐसा क्यों करती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Dr Jai Madaan
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आयुर्वेद में काजल को “अंजनम” कहा गया है, जिसका अर्थ है “नेत्र-संरक्षक”. आयुर्वेद के अनुसार, आंखों पर पित्त दोष का प्रभाव होता है, जो अग्नि और प्रकाश तत्व से संबंधित है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            जब यह पित्त संतुलित होता है, तो आंखें स्वस्थ, चमकदार और ठंडी रहती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आंखों को अच्छे स्वास्थ्य में बनाए रखने के लिए पित्त संतुलित होना अनिवार्य है. दीवाली की रात जब दीपक जलाने से वातावरण में अग्नि तत्व की अधिकता होती है, तब इस अग्नि तत्व को काजल में समेटना लाभकारी माना जाता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            इस प्रकार बने काजल में अग्नि तत्व होता है, जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आंखें दृष्टि का मुख्य अंग हैं, जो आपके मन को दुनिया से जोड़ती है और अच्छी दृष्टि हमारे हर कार्य के लिए अत्यावश्यक है, इसीलिए आंखों की अच्छी देखभाल महत्वपूर्ण है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?
                            
            
                            
                            
            
                            दीवाली पूजन के लिए नहीं खरीदनी चाहिए ऐसी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
                            
            
                            
                            
            
                            कौन थीं बाबा वेंगा? जिसने की '2025 से शुरू दुनिया का अंत' भविष्यवाणी
                            
            
                            
                            
            
                            दीवाली पर क्यों खरीदी जाती है लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here