दीवाली पूजन के लिए नहीं खरीदनी चाहिए ऐसी लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति
Story created by Renu Chouhan
26/10/2024
दीवाली पर हम यूं ही अच्छी दिखने वाली मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति लेकर आ जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर जय मदान आपको बता रही हैं कि दीवाली पूजन के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति कैसी होनी चाहिए.
Image Credit: Dr Jai Madaan
1. मां लक्ष्मी की मूर्ति - मां लक्ष्मी की मूर्ति ऐसी हो जिसमें वो कमल के फूल पर विराजमान हों, उनका दाहिना हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में हो और बाएं हाथ में कमल का फूल हो.
Image Credit: Unsplash
2. गणेश जी की सूंड - घर में पूजा के लिए गणेश जी की मूर्ति में सूंड का बाईं ओर होना शुभ माना गया है. साथ ही, उनके हाथ में मोदक और वाहन के रूप में चूहा होना भी आवश्यक है.
Image Credit: Unsplash
3. मूर्तियों का अलग-अलग होना- भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की मूर्तियों का अलग-अलग होना आवश्यक है, आपस में जुड़ी हुई मूर्तियां घर में न रखें.
Image Credit: Unsplash
4. मूर्ति का मैटीरियल - घर के लिए हमेशा लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी से बनी मूर्तियां ही लानी चाहिए.
Image Credit: Instagram/renu_chouhan
5. मूर्ति के रंग - मां लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्तियों गुलाबी, सुनहरा, लाल-कत्थई और गहरे पीले रंग की मूर्तियां अधिक शुभ मानी जाती हैं और उनका परिधान हमेशा भारतीय और राजसी होना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
और देखें
राम से जुडी दीवाली लेकिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा क्यों?
दीवाली पर क्यों खरीदी जाती है लक्ष्मी-गणेश की नई मूर्ति?
कौन थीं बाबा वेंगा? जिसने की '2025 से शुरू दुनिया का अंत' भविष्यवाणी
हमेशा हंसने वाले लाफिंग बुद्धा कौन थे?
Click Here