याद्दाश्त कमजोर करने वाले फूड

Story created by Renu Chouhan

29/09/2025

Image Credit:  Unsplash

जी हां, कुछ ऐसे फूड्स भी हैं जो आपके दिमाग को कमज़ोर कर रहे हैं.

आज आपको बताते हैं ऐसे खानों की लिस्ट, इन्हें आप आज से ही खाना बंद कर दें.

Image Credit:  Unsplash

1. रिफाइन्ड शुगर - कोल्ड ड्रिंक्स, केक, मिठाई, कैंडी, टॉफी और चॉकलेट जैसे तेज मीठे प्रोडक्ट्स आपके दिमाग को कमज़ोर करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

2. कार्ब्स - सफेद ब्रेड, बन, मैदा, पास्ता, पिज्जा जैसे जंक फूड, आपके दिमाग को पर्याप्त एनर्जी नहीं मिलने देते.

Image Credit:  Unsplash

3. फ्राई फूड- समोसा, बर्गर, चिप्स, पकोड़े आदि जैसे फ्राइड फूड में मौजूद ट्रांस फैट ब्रेन सेल्स को नुकसान पहुंचाकर मेमोरी स्लो कर देते हैं.

Image Credit:  Unsplash

4. प्रोसेस्ड मीट - पैक्ड मीट में ज्यादा सोडियम और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जो ब्रेन हेल्थ को खराब करते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. शराब - ज्यादा शराब पीने से शॉर्ट-टर्म मेमोरी लॉस होने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है.

Image Credit:  Unsplash

6. नमक - ज्यादा नमक या नमकीन प्रोडक्ट्स भी दिमाग को स्लो करते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

जो लोग या बच्चे यहां बताई गई चीज़ों का जरूरत से ज्यादा सेवन करते हैं उनकी याद्दाश्त हमेशा कमज़ोर रहती है. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किसी काम को लगातार करने की आदत कैसे डालें?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

“काम में भटकना” बंद करने के 7 असरदार तरीके

Click Here