Image credit: Pexels

Winter Face Mask: विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Image credit: Pexels

सर्दियों में चलने वाली सर्द हवाएं चेहरे का ग्लो छीन लेती हैं. दूसरा इस मौसम में पानी का इनटेक भी थोड़ा कम हो जाता है, जो चेहरे के ग्लो को बनाए रखने के लिए जरूरी होता है. 

Image credit: Pexels

ऐसे में आपको स्किन केयर पर थोड़ा एक्स्ट्रा ध्यान देने की जरूरत होती है. फलों को खाने के तो फायदे होते ही हैं, लेकिन कुछ फलों को लगाने से भी स्किन ग्लोइंग बनी रहती है. 

Image credit: Pexels

जी हां, रोजाना एक सेब खाने से आप लंबे समय तक स्वस्थ बने रहे सकते हैं, लेकिन सेब का फेस मास्क लगाने से आप भी नेचरल और पिंक ग्लो पा सकती हैं. 

Image credit: Pexels

सेब को पीसकर इसकी स्मूद प्यूरी बना लें. इसमें दूध और ओटमील पाउडर डालकर मिक्स करें. फिर इस फेस पैक को 20 मिनट के लिए चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. 

Image credit: Pexels

सेब को पीस लें और इसमें थोड़ा-सा शहद, 2 चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. फिर इस पैक से चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों की स्क्रबिंग करें. 

Image credit: Pexels

इस फेस मास्क से सर्दियों में आपकी स्किन सॉफ्ट, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग बनी रहेगी. साथ ही इसे आप हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं. 

और देखें

Raw Onion Side Effects: कच्चा प्याज खाने के हैं शौकीन, तो हो जाएं सावधान

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

Summer nail care: गर्मियों में न टूटेंगे, न ड्राई होंगे नेल्‍स

Night Skin Care: रात को सोने से पहले फॉलो करें ये स्किन केयर रूटीन, सुबह खिल उठेगा चेहरा

Click Here