आपके घर में बदबू क्यों आ रही है?

Story created by Renu Chouhan

03/07/2025

मानसून में घर में से अजीबो-गरीब बदबू आने लग जाती है. बार-बार रूम फ्रेशनर के इस्तेमाल से भी कोई फर्क नहीं पड़ता.

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए आपको कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं जिनकी वजह से घर में बदबू आती है. 

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1. वेंटिलेशन - घर की खिड़कियां या दरवाज़े हर वक्त बंद रहने की वजह से बदबू आती है.

2. बाथरूम बंद - कई घरों में बाथरूम हमेशा खुले रहते हैं, इस वजह से भी घर में बदबू रहती है.

Image Credit:  MetaAI

3. कचरा -कचरा घर के बाहर नहीं बल्कि घर के अंदर रहता है. 

Image Credit:  MetaAI

4. फुटवेयर - मानसून में जूतों और मोज़ों में से बदबू आने लग जाती है, उससे भी बदबू आती है.

Image Credit:  MetaAI

5. गीले कपड़े - मानसून में घर में कपड़े सुखाने की वजह से भी सीलन की महक रहती है.

Image Credit:  MetaAI

6. गंदे बर्तन - कई घरों में लंबे समय तक बर्तन खुले रहते हैं, जिससे भी घर में बदूब आती है.

Image Credit:  MetaAI

7.  गंदे कपड़े - लोग अपने कमरों के दरवाजों के पीछे पसीने वाले कपड़े टांग देते हैं, घर में बदबू का कारण वो भी है.

Image Credit:  MetaAI

8. गीले कोने - किचन या बाथरूम के गीले कोनों से भी घर में महक आती है. 

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

दिमाग तेज़ कैसे करें?

Click Here