कान्हा जी को क्यों नहीं लगाना चाहिए पेडे का भोग?
Story created by Renu Chouhan
07/2/2025 आपने अक्सर देखा होगा कि भगवान कृष्ण को उनके भक्त सभी अच्छी चीज़ें भोग में खिलाते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन वो भूल जाते हैं कि भगवान को सात्विक भोजन का ही भोग लगाना चाहिए उसके अलावा कुछ और नहीं.
Image Credit: Unsplash
सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर श्री शिव अमित खन्ना के मुताबिक भगवान कृष्ण को दूध, दही, मक्खन और छाछ आदि बहुत पसंद होता है.
Image Credit: Astrologer Shiva Amit
यानी उन्हें बिना पकाए गए फ्रेश डेयरी प्रोडक्ट्स पसंद हैं.
Image Credit: Unsplash
वहीं, कई भक्त उन्हें दूध को बहुत समय तक पका कर बनाई जाने वाली मिठाइयों का भी भोग लगाते हैं जैसे पेडे या खोया से बनी मिठाइयां.
Image Credit: Unsplash
लेकिन एस्ट्रोलॉजर अमित खन्ना के मुताबिक इस तरह की मिठाइयों का भोग लगाने से वे सात्विक नहीं रह जाते.
Image Credit: Unsplash
इसके बजाय भगवान कृष्ण को कच्चा दूध, घर का बना मक्खन, दही आदि का भोग लगाएं.
Image Credit: MetaAI
और पेडे, खोया मिठाई या फिर दूध-दही को बहुत पकाकर बनाई चीज़ों का भोग लगाने से बचें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब
ज्यादा सोचने के क्या नुकसान होता है?
स्ट्रेस भगाने का सबसे आसान जापानी तरीका
चाय पीकर दूर करें स्ट्रेस, जान लें जापानी लोगों का अनोखा तरीका
Click Here