सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब
Story created by Renu Chouhan
29/1/2025 हम आम लोग हर साल सरकार को टैक्स भरते हैं. अपनी सैलरी का एक बड़ा हिस्सा सरकार को दे देते हैं.
Image Credit: IANS
लेकिन कभी सोचा है कि ये पैसा आखिर जाता कहां हैं? सरकार आपका पैसा आखिर कहां खर्च करती है?
Image Credit: pib.gov.in
चलिए आपको बताते आखिर आपकी कमाई सरकार कहां लगा रही है.
Image Credit: Unsplash
तो उदाहरण के तौर पर आप समझिए कि आपके टैक्स से सरकार ने 100 रुपये कमाए.
Image Credit: Unsplash
तो इसमें से 19 रुपये सरकार ने ब्याज भुगतान के लिए दिए और 21 रुपये टैक्स, ड्यूटी में राज्यों को हिस्सा दिया.
Image Credit: Unsplash
इसके बाद 16 रुपये सेंट्रल सेक्टर स्कीम में लगाए और 8 रुपये सेंट्रल स्पॉन्सर्ड स्कीम्स में दिए.
Image Credit: Unsplash
8 रुपये डिफेंस में लगाए और 6 रुपये सबसिडी में दिए.
Image Credit: Unsplash
9 रुपये का फाइनेंस कमीशन और दूसरे ट्रांसफर्स में गए और 4 रुपये पेंशन में दिए.
Image Credit: Unsplash
और बाकि बचे 9 रुपये अन्य खर्चों में सरकार ने लगाए.
Image Credit: pib.gov.in
यानी आपके द्वारा दिए गए GST, कस्टम ड्यूटी, एक्साइज़ ड्यूटी, गुड्स एंड सर्विसेज़ और इनकम टैक्स का रुपया सरकार ऐसे खर्च करती है.
Image Credit: IANS
और देखें
8 संकेत जो बताते हैं पत्नी कर रही है आपको कंट्रोल
भारत के इतिहास में सबसे लंबा और सबसे छोटा बजट भाषण किसने दिया?
इकोनॉमिक सर्वे क्या है? 10 पॉइंट में समझिए
आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?
Click Here