छोटे बच्चों के पसीने में बदबू आना सही है या नहीं?
Story created by Renu Chouhan
25/08/2025 आमतौर पर 6-7 साल के बच्चों के पसीने में महक नहीं आती है.
Image Credit: MetaAI
क्योंकि इस उम्र तक पसीने वाले ग्लैंड्स (एपोक्राइन ग्लैंड्स) पूरी तरह से एक्टिव नहीं होते.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
लेकिन अगर बदबू आने लगे तो उसके पीछे ये कारण हो सकते हैं:-
1. डाइट - जंक फूल, तेज मसालेदार खाना, ज्यादा लहसुन-प्याज वाले खाने से पसीने की गंध आती है.
Image Credit: Unsplash
2. सफाई - बच्चों की साफ-सफाई में कमी, या फिर गंदे कपड़े न बदलने की वजह से भी बदबू आती है.
Image Credit: MetaAI
3. मिनरल्स - विटामिन D, B कॉम्प्लेक्स और मैग्रीशियम की कमी से भी पसीने में गंध आती है.
Image Credit: MetaAI
4. पानी की कमी - अगर बच्चा कम पानी पिए तो भी पसीना बदबू करता है.
Image Credit: MetaAI
5. बैक्टीरिया - पसीना खुद बदबूदार नहीं होता, लेकिन जब यह त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आता है तो बदबू बनने लगती है.
Image Credit: Unsplash
नोट - पसीने की गंध अगर बहुत ज्यादा तेज है तो एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.
Image Credit: MetaAI
और देखें
मन को कंट्रोल करने के आसान तरीके
बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका
Click Here