मन को कंट्रोल करने के आसान तरीके

Story created by Renu Chouhan

23/08/2025

अपने मन पर कंट्रोल करने वाला इंसान ही दुनिया जीत सकता है. बताते हैं अपने मन पर काबू पाने से आसान तरीके.

Image Credit:  Unsplash

1. मेडिटेशन - रोज़ाना 15 मिनट ध्यान करना है, इसमें अनुलोम-विलोम, कपालभाति और ओम जप करें.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. किताबें पढ़ें - मन को शांत रखने के लिए मोटिवेशनल किताबें पढ़ें.

3. काम की प्लानिंग - कल के काम की लिस्ट एक दिन पहले बना लें, और काम पूरे करें.

Image Credit:  Unsplash

4. सोएं - रोज़ाना एक ही समय पर सोएं और उठें, इससे बाकी काम समय पर होंगे.

Image Credit:  Unsplash

5. ब्रीदिंग - मन भटकने के दौरान ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ करें, गहरी सांस लें और फिर छोड़ें.

Image Credit:  Unsplash

6. डिजिटल डिटॉक्स - रोज़ाना दिन में कम से कम 2 घंटे फोन से दूरी बनाएं.

Image Credit:  Unsplash

7. सेवा करें - दूसरों की मदद करने से मन को अच्छा लगता है.

Image Credit:  Unsplash

नोट - मन पर काबू करने के लिए हर दिन आपको ये रूटीन फॉलो करना होता है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके 

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here