बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके 
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            29/06/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. जवाब से पहले सवाल में सामने वाले को उलझाइए, इससे शख्स आपकी बातों में फंस जाएगा.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. इमोशन - माहौल कैसा भी हो आप शांत रहिए और मुस्कुराते रहिए, इससे आपके शब्दों का वजन बढ़ता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
            
                            3. सुनें - अच्छा सुनने वाला हमेशा जीतता है, इसीलिए पूरी बात सुनिया और फिर बोलिए.
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. फैक्ट्स - सुनने के बाद फैक्ट्स के साथ बोलिए, इससे आपके जीतने के चांसेज़ बढ़ जाते हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. नरम - आवाज में नरमी और स्थिरता रखिए, इससे सबसे ज्यादा असर पड़ता है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6. टाइम - हर सवाल का जवाब देना सही नहीं, बल्कि सही टाइम चुनिए और फिर बोलिए.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. हार - अगर सामने वाला शख्स सही है तो इस बात को मान लीजिए, क्योंकि इसमें भी आपकी ही जीत है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            टिप - सुनिए + सोचिए + सही बोलिए + सही टाइम पर चुप रहिए = फिर बातों में जीत आपकी ही है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
                            
            
                            
                            
            
                            किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
                            
            
                            
                            
            
                            10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
                            
            
                            
                            
            
                            बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here