Created By- Seema Thakur
कितनी देर चलाने के बाद बंद कर देना चाहिए सीलिंग फैन
Image credit: Pexels
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके कमरे की छत पर लगा सीलिंग फैन दिन-रात चलता रहता है. लेकिन, क्या हर समय सीलिंग फैन चलाकर छोड़ देना सही है?
Image credit: Pexels
गर्मियों के दिनों में तपतपाते कमरे में बिना पंखे के बैठना मुश्किल होता है. पंखे से बिजली की खपत AC और कूलर के मुकाबले कम होती है.
Image credit: Pexels
लेकिन, जरूरत से ज्यादा समय तक पंखा चलाकर रखा जाए तो इससे पंखा गर्म होने लगता है. कई बार यह हीटिंग चिंता का सबब बन जाती है.
Image credit: Pexels
पंखे के गर्म होने की वजह इसकी मोटर इलेक्ट्रिसिटी का मूवमेंट है. इस मूवमेंट से ही पंखे में हीटिंग बढ़ती है और पंखा गर्म होना शुरू हो जाता है.
Image credit: Pexels
पंखा बहुत ज्यादा गर्म ना हो और उसकी गर्म हवा ना फैले इसके लिए सीलिंग फैन को 6 से 8 घंटों तक चलाने के बाद बंद कर देना सही रहता है.
Image credit: Pexels
पंखा अगर लगातार चलता रहा तो इससे फैन की बैरिंग जल सकती है. इसीलिए पंखे को बीच-बीच में आराम देने की कोशिश करनी चाहिए.
और
देखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान
Click Here