खून की कमी दूर करने के लिए क्या खाएं?

Story created by Renu Chouhan

25/08/2025

शरीर में खून की कमी आयरन, फोलिक एसिड (विटामिन B9) और विटामिन B12 की कमी से होती है.

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए आज आपको इन तीनों की कमी पूरी करने वाले फू्ड्स की लिस्ट बता रहे हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

1. आयरन से भरपूर चीज़ें - गुड़ और तिल, पालक, चुकंदर, गाजर, सरसों का साग, मेथी, चौलाई, अनार, सेब, अंगूर, तरबूज, किशमिश, खजूर, अंजीर, बादाम, मसूर दाल, राजमा, चना और सोयाबीन.

2. फोलिस एसिड की कमी के लिए - पपीता, संतरा, एवोकाडो, हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, अंकुरित अनाज, मूंगफली और सूरजमुखी के बीज.

Image Credit:  MetaAI

3. विटामिन B12 की कमी पूरी करने के लिए - दूध, दही, पनीर, अंडा, मछली, चिकन, सोया प्रोडक्ट्स.

Image Credit:  MetaAI

इनके अलावा विटामिन C से भरपूर चीज़ें भी खाएं, क्योंकि ये शरीर में आयरन अवशोषण के लिए जरूरी होता है.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

मन को कंट्रोल करने के आसान तरीके

बातों में जीतने के 7 कमाल के तरीके 

छोटे बच्चों के पसीने में बदबू क्यों आती है?

बेलपत्र की चाय बनाने का आसान तरीका

Click Here