जब बच्चा रोते हुए जिद करे तो क्या करें?
Story created by Renu Chouhan
12/07/2025
ये किसी एक नहीं बल्कि कई पैरेंट्स का सवाल है, चलिए आपको बताते हैं इस सिचुएशन को टैकल करने के तरीके.
Image Credit: MetaAI
1. शांत रहें - जब बच्चा जिद करे तो आपको शांत रहना है, जब तक बच्चा चुप न हो जाए.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: Image Credit: MetaAI
2. पहले सुनें - जिद में बच्चे बहुत बोलते हैं, इसीलिए पहले उनकी सुनें और फिर बोलें, लेकिन कम.
3. आवाज - जिद में बच्चा और न बिगड़े इसीलिए अपनी आवाज में नर्मी रखें.
Image Credit: MetaAI
4. डिमांड - जिद में बच्चों की डिमांड कभी पूरी नहीं करनी चाहिए, ऐसा करने पर वो बार-बार जिद करते हैं.
Image Credit: MetaAI
5. टालें - बच्चे की जिद को आपको प्यार से टालना है, इसके लिए बच्चे को समझाएं या फिर कुछ और लालच दें.
Image Credit: MetaAI
6. डायवर्ट करें - बच्चे को सबसे ज्यादा क्या पसंद है, उसे वो दें. या फिर कहानी, खिलौनों आदि से डायवर्ट करें.
Image Credit: MetaAI
7. खराब लालच - आप मोबाइल, चॉकलेट, जंक फूड आदि का लालच न दें, इससे बच्चे की सेहत पर असर पड़ता है.
Image Credit: MetaAI
8. धैर्य रखें - अपने दिमाग में हमेशा रखें कि आपको धैर्य रखना है, बच्चे आसानी और जल्दी से जिद छोड़ते नहीं है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
आंखों के रोग छूमंतर कर देगा ये योग
7 फूड जिन्हें खाने से आती है बढ़िया नींद
रोज़ सुबह तुलसी के पत्ते खाने के 7 फायदे
चायपत्ती की खाद बनाने का सही तरीका
Click Here