पीली ततैया काट ले तो सबसे पहले क्या करें?
Story created by Renu Chouhan
06/08/2025
पीली ततैया कब और कहां से आकर आपको काट लेगी, आप लोगों को पता नहीं चलेगा.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए कुछ तरीके आपको बता रहे हैं, जिनसे पीली ततैया का जहर आपके शरीर में फैलने से बचेगा.
Image Credit: Unsplash
1. डंक निकालें - अगर आपको पीली ततैया का डंक दिख रहा है तो सबसे पहले वो निकाल दें.
Image Credit: Unsplash
2. सिकाई - डंक निकालने के बाद बर्फ से उस जगह की सिकाई करें, डंक न भी दिखे तब भी करें.
Image Credit: Unsplash
3. साबुन - बर्फ न हो तो डंक वाली जगह को अच्छे से साबुन से धोएं, 5 से 6 बार.
Image Credit: Unsplash
4. नींबू - डंक वाली जगह पर आप नींबू का रस लगाएं, इससे भी जगह नहीं फैलेगा.
Image Credit: Unsplash
5. बेकिंग सोडा - आप पीली ततैया के जहर के असर को कम करने के लिए बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर लगा सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
इन तरीकों के बाद अगर आपको डंक वाली जगह के पास सूजन दिखे तो डॉक्टर को दिखाएं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
खाली पेट किशमिश खाने के नुकसान
Click Here