जहरीला कीड़ा काटने के तुरंत बाद क्या करना चाहिए?
Story created by Renu Chouhan
08/10/2025 Image Credit: Unsplash
1. साफ करें - सबसे पहले उस जगह को साफ पानी से साफ करें.
2. कोल्ड पैक लगाएं - सूजन और दर्द कम करने के लिए काटे हुए हिस्से पर 5-10 मिनट के लिए ठंडी पट्टी या बर्फ का पैक लगाएं.
Image Credit: Unsplash
3. काटे गए हिस्से को नीचे रखें - अगर हाथ या पैर में काटा है, तो उस हिस्से को दिल के स्तर से नीचे रखें. इससे विष का बहाव शरीर में धीमा होता है.
Image Credit: MetaAI
4. स्ट्रिंग न निकालें - खुद काटने वाली को चूसने या उस हिस्से को दांत से काटने जैसी पुरानी तकनीक बिल्कुल न अपनाएं.
Image Credit: MetaAI
5. घबराए नहीं - घबराने या फिर चलने-दौड़ने से जहर शरीर में तेजी से फैलता है, इसीलिए आराम से बैठ जाएं या फिर लेट जाएं.
Image Credit: MetaAI
6. डॉक्टर को दिखाएं - अगर सांस लेने में तकलीफ, गंभीर सूजन, चक्कर, उल्टी या बुखार जैसे लक्षण दिखें तो डॉक्टर को दिखाएं.
Image Credit: Unsplash
नोट - काटे गए निशान को हर दिन नोटिस करें, ताकि वो ठीक हो रहा है या नहीं...ये पता कर सकें.
Image Credit: MetaAI
और देखें
करवाचौथ की सरगी में क्या देना शुभ होता है?
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए आज से शुरू कर दें ये 4 काम
करवाचौथ कब है?
Click Here