करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?

Story created by Renu Chouhan

05/10/2025

Image Credit:  MetaAI

करवाचौथ का मौका पति और पत्नी दोनों के लिए बहुत खास होता है.

इस दिन पत्नी पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है.

Image Credit:  MetaAI

लेकिन इस दिन की एक और मान्यता है जिसे कई जगहों पर माना जाता है.

Image Credit:  Gemini

दरअसल, ऐसा माना जाता है कि करवाचौथ के दिन पति को सोते हुए नहीं जगाया जाता है.

Image Credit:  Gemini

मान्यता है कि ऐसा करने से पति की नींद और शांति भंग होती है, जिससे उसके "आयुष्य के फल" में बाधा आती है.

Image Credit:  Gemini

यानी इस दिन पति को सुलाने के बाद जगाना अशुभ माना जाता है.

Image Credit:  Gemini

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार एक स्त्री ने करवाचौथ के दिन अपने पति को जल्दी जगाकर भोजन करवाया था.

Image Credit:  Gemini

उस वर्ष उसका व्रत अधूरा माना गया और उसके पति को कुछ समय बाद बीमारी हो गई.

Image Credit:  Gemini

तभी से यह परंपरा बनी कि करवाचौथ के दिन पति को सोते हुए नहीं जगाना चाहिए.

Image Credit:  Gemini

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किसी काम को लगातार करने की आदत कैसे डालें?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

करवाचौथ कब है?

Click Here