करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए आज से शुरू कर दें ये 4 काम
Story created by Renu Chouhan
06/10/2025 Image Credit: MetaAI
चेहरे पर करवाचौथ के दिन नैचुरल ग्लो चाहिए तो कुछ काम पहले से शुरू कर दें.
इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप करवाचौथ के दिन कमाल लगेंगी.
Image Credit: MetaAI
सुबह - चेहरे को गुनगुने पानी में थोड़ा शहद और नींबू का रस डालकर धोएं.
Image Credit: Unsplash
दोपहर - 1 चम्मच बेसन में चुटकीभर हल्दी और दही मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट लगाएं, फिर धो लें.
Image Credit: Unsplash
शाम - बादाम तेल से चेहरे की मालिश करें या फिर चेहरे पर कच्चा दूध लगाएं.
Image Credit: Unsplash
रात - रोज़ वॉटर और ऐलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सुबह उठकर धो लें.
Image Credit: Unsplash
ये चारों स्टेप्स करवाचौथ तक फॉलो करें, देखना आपके चेहरे पर क्या कमाल का निखार आता है.
Image Credit: Gemini
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
करवाचौथ कब है?
Click Here