करवाचौथ की सरगी में क्या देना शुभ होता है?
Story created by Renu Chouhan
06/10/2025 Image Credit: MetaAI
कई परिवारों में करवाचौथ की जल्दी सुबह व्रत रख रही बहू को सास सरगी देती है.
मान्यता है कि करवाचौथ की सरगी को सरगी को खाना सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक होता है.
Image Credit: MetaAI
अब जानिए सरगी में आखिर क्या-क्या देना शुभ माना जाता है.
Image Credit: MetaAI
1. सोलह श्रृंगार - चूड़ियां, मेहंदी, सिंदूर, बिछिया, काजल, लिपस्टिक आदि सुहाग की निशानी दी जाती हैं.
Image Credit: MetaAI
2. करवा - कहीं मिट्टी का तो कहीं पीतल का करवा दिया जाता है.
Image Credit: MetaAI
3. कपड़े - सरगी में नई साड़ी या फिर सूट भी दिया जाता है.
Image Credit: MetaAI
4. मिठाई और नमकीन - सुबह सरगी में मिठाई और नमकीन के साथ-साथ मठरी भी दी जाती है.
Image Credit: MetaAI
5. फल और ड्राय फ्रूट्स - पूरे दिन थकान न हो इसीलिए सरगी में फल और ड्राय फ्रूट्स भी दिए जाते हैं.
Image Credit: MetaAI
नोट - हर राज्य में सरगी में कुछ न कुछ बदलाव हो जाते हैं. जैसे कहीं सरगी में परांठे और चाय भी दी जाती है.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए आज से शुरू कर दें ये 4 काम
करवाचौथ कब है?
Click Here