Created By- Subhashini Tripathi

दही के साथ इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए 

image credit - Pexels.com

दही का सेवन लोग गर्मियों के मौसम में जरूर करते हैं, लेकिन इसके खाने से पहले कुछ सावधानियां भी जरूरी हैं, जिसे यहां जान लीजिए.

image credit - Pexels.com

दही और दूध का सेवन भी एकसाथ नहीं करना चाहिए. इससे पाचन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं.

image credit - Pexels.com

वहीं, उड़द दाल और दही को साथ खाने से भी परहेज करना चाहिए. इससे पेट तुरंत खराब हो सकता है. तो इसे साथ में खाने से बचें.

image credit - Pexels.com

दही और प्याज को एकसाथ खाने से स्किन एलर्जी हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज और दही की तासीर में अंतर होता है. 

image credit - Pexels.com

वहीं, दही खाने के तुरंत बाद आम का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इससे ठंडा गरम का बैलेंस बिगड़ सकता है. तो इस बात का भी खास ख्याल रखें. 

image credit - Pexels.com

इससे आपकी स्किन भी चमकती है. यह चेहरे पर कसाव और निखार बनाए रखता है. यह बाल के लिए भी हेल्दी माना जाता है. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here