पेट में गैस से शरीर में कहां-कहां दर्द होता है?
Story created by Renu Chouhan
08/07/2025 पेट में गैस होने से सिर्फ पेट में ही नहीं बल्कि शरीर के कई हिस्सों में दर्द होता है.
Image Credit: MetaAI
आज आपको उन सभी जगहों के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप गैस के दर्द को पहचान सकें.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
1. गैस के दौरान सबसे पहले नाभि के आस-पास दर्द होता है, ऐंठन होती है.
2. पेट के दाएं और बाएं यानी बड़ी आंत में गैस फंस जाती है, जिससे दर्द के पेट के लेफ्ट और राइट में होता है.
Image Credit: MetaAI
3. पेट के बाद गैस का दर्द छाती में होता है, सीने में जलन और चुभन होती है.
Image Credit: MetaAI
4. छाती के बाद गैस का दर्द पीठ में चला जाता है. लोअर बैक या फिर पीठ के बीचों बीच होता है.
Image Credit: MetaAI
5. कई लोगों को गैस का दर्द कंधों और गर्दन में भी महसूस होता है.
Image Credit: MetaAI
6. आखिर में सबसे ज्यादा गैस का दर्द सिर को ट्रिगर करता है, खासकर माइग्रेन की दिक्कत से परेशान लोगों को.
Image Credit: MetaAI
शरीर के ऊपरी हिस्से में हो रहा दर्द पेट में गैस का ही है, ये कैसे पहचानें?
Image Credit: MetaAI
1. पेट में आवाज या फिर डकार आना, इसके बाद आराम लगता हो.
Image Credit: MetaAI
2. शरीर हिलने से पेट में राहत लगती हो, बाकी समय पेट कसा हुआ रहता हो.
Image Credit: MetaAI
3. खाना खाने के बाद और भूखे रहने पर पेट में दर्द की वजह गैस हो सकती है.
Image Credit: MetaAI
नोट - शरीर के इन हिस्सों में अगर दर्द-दर्द लगातार बार-बार हो तो अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
आंखों के रोग छूमंतर कर देगा ये योग
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
रोज़ सुबह तुलसी के पत्ते खाने के 7 फायदे
चायपत्ती की खाद बनाने का सही तरीका
Click Here