मिनिमलिस्ट स्किनकेयर ट्रेंड क्या है?

Story created by Renu Chouhan

10/07/2025

स्किन केयर की वाइड रेंज बाज़ार में मौजूद है, लेकिन सबकुछ स्किन पर लगाने से नुकसान हो सकता है.

Image Credit:  MetaAI

इसीलिए मिनिमलिस्ट स्किनकेयर ट्रेंड, आजकल काफी पॉपुलर हो रहा है. गैबिट स्किन केयर एक्सपर्ट बता रही हैं इस ट्रेंड को कैसे फॉलो कर सकते हैं.

Image Credit:  MetaAI

Image Credit:  MetaAI

ये ट्रेंड है कम स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, यानी सिर्फ जरूरी प्रोडक्ट्स के अलावा और कुछ नहीं.

1. फेसवॉश - हमेशा नियासिनामाइड एंड हायलूरॉनिक एसिड फेस वॉश से ही मुंह धोएं. इससे स्किन हाइड्रेटिड रहती है.

Image Credit:  MetaAI

2. सीरम - इसके बाद फेस पर विटामिन सी और फेरुलिक एसिड वाला सीरम लगाएं, जिससे स्किन ब्राइट और रेडिएंट लगे.

Image Credit:  MetaAI

3.  मॉइश्चराइज़र - सेरामाइड एंड हायलूरॉनिक एसिड वाला फेस मॉइश्चराइज़र लगाएं. इससे स्किन ब्राइट दिखती है.

Image Credit:  MetaAI

4. सनस्क्रीन - आखिर में SPF 50+ वाला मिनरल सनस्क्रीन लगाना न भूलें. 

Image Credit:  Unsplash

रोज़ाना स्किनकेयर के लिए ये 4 जरूरी प्रोडक्ट्स ही काफी हैं. 

Image Credit:  MetaAI

इस मिनिमलिस्ट स्किनकेयर को फॉलो करने से स्किन केमिकल से बचेगी और दिनों-दिन बेहतर होती जाएगी.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here