byline- Subhashini Tripathi

जायफल और लौंग एक साथ खाने के कितने फायदे हैं

Image credit: Pexels

जायफल और लौंग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इन दोनों में कई औषधीय गुण होते हैं, जो आपको बीमारियों से लड़ने की क्षमता देते हैं. 

Image credit: Pexels

लौंग और जायफल साथ में खाते हैं तो फिर जुकाम, गले की खराश और वजन घटाने में मदद मिलती है. जायफल आपके इम्यून को मजबूत करने का काम करता है.

Image credit: Pexels

आप जायफल और लौंग की चाय बनाकर पीते हैं तो फिर आपको फ्लू से लड़ने में मदद मिलती है. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स गुण आपके गले की खराश दूर करते हैं. 

Image credit: Pexels

प्रजनन से जुड़ी परेशानी को भी दूर करने में मदद करते हैं, ये दोनों मसाले. इनफर्टिलिटी की समस्या दूर करने के लिए काढ़ा पी सकते हैं. 

Image credit: Pexels

ये दोनों मसाले हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं. इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को साफ रखते हैं. 

Image credit: Pexels

1 कप पानी में 3 लौंग और आधा चम्मच जायफल पाउडर मिलाकर अच्छी तरह उबालिए फिर इस पानी को एक कप में छानकर शहद मिलाकर पी लीजिए.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here