मूंगफली के छिलकें भी होते हैं बड़े काम के, इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल
Story created by Renu Chouhan
15/12/2025 1. पौधों के लिए खाद - मूंगफली के छिलकों को सुखाकर मिट्टी में मिलाने से ये सड़कर जैविक खाद बन जाती है. इससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है.
Image Credit: Unsplash
2. मल्च के रूप में- गमलों या क्यारी में मूंगफली के छिलके बिछाने से खरपतवार कम उगते हैं, जिससे पौधे स्वस्थ रहते हैं.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
3. कम्पोस्ट बनाने में मददगार - मूंगफली के छिलके कम्पोस्ट की गुणवत्ता बढ़ाते हैं, इससे पौधे हरे-भरे रहते हैं.
4. प्राकृतिक ईंधन - गांवों में सूखे मूंगफली के छिलकों को जलावन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
Image Credit: Unsplash
5. क्राफ्ट - मूंगफली के छिलके स्कूल प्रोजेक्ट्स या DIY डेकोरेशन में काफी काम आते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. कीड़े-मकोड़े कम - मूंगफली के छिलकों को जलाकर उसकी राख पौधों में डालने से कीड़े-मकोड़े कम लगते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. पैकिंग मटीरियल - नाजुक सामान की पैकिंग में मूंगफली के छिलके कुशन का काम करते हैं और सामान को टूटने से बचाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?
चायपत्ती की खाद बनाने का सही तरीका
Click Here