Byline- Seema Thakur

एग्जाम खत्म हो गए हैं तो बच्चों से कराएं ये 5 काम 

Image credit: Pexels

बच्चे जब एग्जाम देकर फ्री हो जाएं तो घर में बैठे बोर होने लगते हैं. ऐसे में कुछ काम बच्चों से कराए जा सकते हैं जो उनके लिए फायदेमंद और मनोरंजक साबित होते हैं. 

Image credit: Pexels

बच्चों को अच्छी फिल्में और वेब सीरीज दिखाई जा सकती हैं. इससे बच्चों के सोचने और समझने की शक्ति बढ़ेगी. बच्चों की जिज्ञासा भी पूरी होती है. 

Image credit: Pexels

स्कूल की किताबों से हटकर भी बच्चों को कुछ पढ़ने के लिए दिया जाना चाहिए. आप उनके लिए कॉमिक्स, उपन्यास, अखबार, मैग्जीन और शॉर्ट स्टोरी की किताबें खरीद सकते हैं. 

Image credit: Pexels

एग्जाम के बाद बच्चे को रिलैक्स करने का मौका दें. अगर बच्चा कुछ दिन सिर्फ सोने और आराम करने में बिताना चाहे तो इसमें कोई बुराई नहीं है. 

Image credit: Pexels

बच्चों को जीवन के नए अनुभव मिल सकें इसके लिए उसे बाहर घुमाने लेकर जाएं. बच्चों को पार्क, एतिहासिक इमारतें, म्यूजियम और चिड़ियाघर वगैरह दिखाने ले जाया जा सकता है. 

Image credit: Pexels

अपनी हॉबी पर ध्यान देने के लिए एग्जाम के बाद का फ्री समय अच्छा है. चित्रकारी हो या फिर गाना-नाचना, बच्चे को उसकी हॉबी पर ध्यान देने के लिए कहें.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here