Image Credits: ISTOCK

महा कुंभ मेला 2025 की ये हैं शाही स्नान की शुभ तिथियां

Image Credits: ISTOCK

इस बार महाकुंभ मेला 13 जनवरी से प्रयागराज में आयोजित किया जा रहा है, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ समाप्त होगा. 

Image Credits: ISTOCK

आपको बता दें कि महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार आयोजित किया जाता है. इस दौरान करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम में स्नान के लिए आते हैं.

Image Credits: ISTOCK

माना जाता है कि कुंभ मेले में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. क्योंकि इस दौरान पवित्र नदियों का जल अमृत के समान हो जाता है. 

Image Credits: ISTOCK

अगर आप भी इसबार कुंभ स्नान करने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां बताई जा रही शाही स्नान की 6 शुभ तिथियों के बारे में जान लीजिए...

Image Credits: ISTOCK

13 जनवरी 2025, पौष पूर्णिमा से कुंभ मेले का शुभांरभ हो रहा. ऐसे में पहला शाही स्नान इस दिन आयोजित किया जाएगा.

Image Credits: ISTOCK

दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति को यानी 14 जनवरी 2025 को होगा.इस दिन सूर्य देव की उपासना करना और पवित्र नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. 

Image Credits: ISTOCK

 तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी 2025  मौनी अमावस्या के दिन को होगा. इस दिन कुंभ मेले में स्नान करना सभी स्नानों पर्वों में सबसे उत्तम माना जाता है. 

Image Credits: ISTOCK

03 फरवरी को बसंत पंचमी को चौथा शाही स्नान किया जाएगा. इस दिन मां सरस्वती का स्मरण, पूजन और स्नान- दान करने से देवी सरस्वती जीह्वा पर विराजमान होती हैं. 

Image Credits: ISTOCK

12 फरवरी यानी माघी पूर्णिमा को पांचवां शाही स्नान होगा. इस दिन स्नान-ध्यान करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती ही हैं, साथ ही मोक्ष भी मिलता है.

Image Credits: ISTOCK

वहीं, 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन पांचवां शाही स्नान किया जाएगा और इसी के साथ महाकुंभ मेले का समापन भी हो जाएगा.

और देखें

जानिए कब नहीं पीना चाहिए चुकुंदर का जूस

इन 7 फलों को खाकर कम होने लगेगा वजन

घर पर बने ये 5 टोनर निखार देते हैं त्वचा

 लहसुन से कम हो जाएगा यूरिक एसिड

Click Here