किस-किस जगह से देखा जा सकेगा 2024 का पहला सूर्य ग्रहण
Credits - Pexels
8 अप्रैल, सोमवार के दिन 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होने वाला है. इस सूर्य ग्रहण को संसार के अलग-अलग हिस्सों से देखा जा सकता है.
Credits - Pexels
पूर्ण सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में होते हैं. चंद्रमा पूरी तरह सूर्य को ढक लेता है और पृथ्वी पर अंधकारमय छाया पड़ती है.
Credits - Pexels
यह सूर्य ग्रहण नॉर्थ अमेरिका से होता हुआ मेक्सिको, यूएस, कनाडा में नजर आएगा. इसे मेक्सिको के 5 राज्यों सिनाओला, चिहुआहुआ, नयारित, डुरंगों और कोहुइला से देखा जा सकेगा.
Credits - Pexels
युएस के 15 राज्यों में इसे देखा जा सकेगा. इनमें टेक्सस, ओक्लाहोमा, मिजोरी, केनेटेकी, टेनेसीस, इंडियाना, ओहाइयो, पेन्सिलवेनिया और न्यू यॉर्क आदि शामिल हैं.
Credits - Pexels
कनाडा के ओंतारियो, प्रिंस एडवर्ड आयलैंड, नोवा स्कोटिया, न्यूफाउंडलैंड, न्यू ब्रूनसविक और क्यूबेक से लोग इस सूर्य ग्रहण को लोग देख सकेंगे.
Credits - Pexels
भारत से इस सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. धार्मिक मान्यतानुसार, इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूतक काल अशुभ समय को कहते हैं.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान