पौराणिक कथाओं के अनुसार, पाप का घड़ा भरने लगता है तो दुष्टों के संहार के लिए भगवान धरती पर अवतार लेते हैं. कल्कि अवतार भविष्य में होने वाला है.
Instagram
कल्कि भगवान विष्णु का भविष्य का अवतार है. कल्कि अवतार कलियुग के अंत में तब होगा जब लोग धर्म का अनुसरण करना बंद कर देंगे. कल्कि अवतार की मूर्ति जॉयसागर, असम में है.
Instagram
कल्कि अवतार को भगवान विष्णु का दसवां अवतार माना जाता है. कहते हैं कलियुग के अंत के बाद सतयुग के पनरुत्थान के लिए भगवान विष्णु अवतरित होंगे.
Instagram
कल्कि अवतार की कथा कल्कि पुराण में आती है. इसमें मार्कण्डेय और शुक्रदेव जी के संवाद का वर्णन है जिसमें वे कल्कि अवतार की बात कर रहे हैं.
Instagram
कल्कि पुराण के अनुसार संभल गांव में कल्कि अवतार होगा. अग्नि पुराण में कल्कि अवतार का स्वरूप तीर-कमान धारण किए घुड़सवार जैसा है.
Image credit: Pexels
मान्यतानुसार कल्कि अवतार 64 कलाओं से युक्त होगा. इस अवतार के गुरु चिरंजीवी भगवान परशुराम होंगे. साथ ही, कल्कि महादेव की तपस्या करेंगे.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान