Created By- Subhashini Tripathi

फेस्टिव और शादी सीजन के लिए बेस्ट हैं सोनाक्षी सिन्हा के एथनिक आउटफिट 

Insta/pinkvillalifestyle

 बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉय फ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसे में आज हम सोनाक्षी के कुछ ट्रेंडिंग एथनिक और फ्यूजन आउटफिट के बारे में बात करेंगे, जिसे आप फेस्टिव और शादी के सीजन में ट्राई कर सकती हैं. 

Insta/pinkvillalifestyle

बैंगनी कलर की खूबसूरत बंधेज प्रिंट वाली एथनिक ड्रेस पहन रखी है. इस डीप वी-नेक ओवरसाइज्ड कुर्ता और घेरदार शरारा में वह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. 

Insta/pinkvillalifestyle

 इस फोटो में सोनाक्षी हैवी बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ उन्होंने लोअर जूड़ा बनाया हुआ है. जिसे सफेद रंग के गुलाब से सजाया हुआ है.

Insta/pinkvillalifestyle

 हरे रंग की यह ड्रेस भी सोनाक्षी सिन्हा की बहुत खूबसूरत है. इसे आप किसी पार्टी में ड्रेसअप कर सकती हैं. 

Insta/pinkvillalifestyle

 पिंक कलर का सोनाक्षी का यह आउटफिट वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है. इस पूरी ड्रेस में हैवी वर्क किया हुआ है. 

Insta/pinkvillalifestyle

हरे रंग का यह शरारा शूट बहुत ही खूबसूरत लग रहा है. आप इसे वेडिंग सीजन में मेंहदी की रस्म पर ट्राई कर सकती हैं.

Insta/pinkvillalifestyle

नीले रंग का यह आउटफिट काफी स्टाइलिश है. इसे भी आप शादी फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं.

Insta/pinkvillalifestyle

हरे रंग का यह शरारा शूट सोनाक्षी सिन्हा का बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. इसमें सोनाक्षी काफी ट्रेडिशनल लग रही हैं. 

Insta/pinkvillalifestyle

 फ्लोरल प्रिंट वाला यह लहंगा भी काफी स्टाइलिश और स्टनिंग लग रहा है. इसमें सोनाक्षी ने अपने मेकअप को काफी सिंपल रखा है.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here