Byline-Subhashini Tripathi

ऐसे देखें पूर्ण सूर्य ग्रहण, आंखों नहीं होगा नुकसान


 आज भारतीय समयानुसार रात 9 बजकर 12 मिनट पर साल का पहला सूर्य ग्रहण (solar eclipse 2024) लगने वाला है. 

Credits- Pexels.com

इस बार सूर्य ग्रहण खास होने वाला है क्योंकि यह पूर्ण ग्रहण होगा. आपको बता दें कि पूर्ण सूर्य ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी बिल्कुल एक सीध में होते हैं.

Credits- Pexels.com

इस ग्रहण के लगने पर सूर्य पूरी तरह से ढक जाता है और धरती अंधकारमय हो जाती है. इस तरह का अगला सूर्य ग्रहण साल 2044 में देखने को मिलेगा

Credits- Pexels.com

ऐसे में लोग साल के पहले सूर्य ग्रहण को देखने के लिए बहुत उत्सुक हैं. इसको ध्यान में रखकर नासा ने बिना आंखों के नुकसान पहुंचाए ग्रहण देखने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

Credits-istock.com

आप सूर्य ग्रहण सन ग्लास पहनकर देखने की गलती न करें बल्कि एक्लिप्स ग्लासेस पहनकर देखिए. यह आपकी आंखों को सुरक्षित रखेगा.

Credits-Pexels.com

सूर्य ग्रहण देखने के लिए टेलीस्कोप पर सोलर फिल्टर का इस्तेमाल करें. सूर्य ग्रहण को ऑप्टिकल व्यूफाइंडर या कैमरा से देखने की कोशिश न करें. 

Credits- Unsplash

इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने एक्लिप्स ग्लास को जांच जरूर लीजिए. अगर इसपर किसी तरह की खरोंच या टूटा हुआ है, तो यूज न करें.

Credits-Pexels.com

नासा के मुताबिक ग्रहण वाले चश्मे का उपयोग करने के बाद भी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. 

Credits- Pexels.com

 ग्रहण के दौरान काफी वक्त सूरज का हिस्सा दिखता ही रहता है, जो एक्लिप्स ग्लासेस के फिल्टर को जला सकती हैं. 

Credits-Pexels.com

इसलिए ग्रहण के बाद अगर आंखों में जलन महसूस होती है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here