Shradh 2023: पितृ पक्ष के दौरान भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन, हो सकते हैं पितर नाराज़ 

Image credit: Pexels

पितृ पक्ष के दौरान खाने को लेकर भी कुछ नियम हैं. तो चलिए जानें वो कौन सी खाने-पीने की चीजें हैं, जिनका सेवन श्राद्ध में नहीं करना चाहिए. 

Image credit: Pexels

लहसुन प्याज को तामसिक माना गया है और इसका सेवन शरीर में गर्मी बढ़ाता है. पितृपक्ष के समय पूरी सादगी से रहना चाहिए और लहसुन-प्याज का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

Image credit: Pexels

प्याज और लहसुन

पितृपक्ष में पूर्वजों को चना और इससे बनी चीज़े जैसे चने की दाल, चने का सत्तू, चने की मिठाई आदि नहीं अर्पित की जाती. इसलिए श्राद्ध के महीने में चने का सेवन करना अशुभ माना गया है. 

Image credit: Pexels

चने का सेवन है अशुभ

श्राद्ध के दौरान मांस या कोई भी मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

Image credit: Pexels

मांसाहारी भोजन 

शास्त्रों में श्राद्ध पक्ष में मसूर की दाल का सेवन वर्जित माना गया है क्योंकि इसका संबंध मंगल ग्रह से है, जो क्रोध का कारक माना जाता है. 

Image credit: Pexels

मसूर दाल

शास्त्र के अनुसार, पितृ पक्ष में जमीन के अंदर उगने वाली सब्जियां जैसे मूली, अरबी, आलू ना खाएं. इन सब्जियों को न तो पितरों को भोग लगाएं और न ही ब्राह्मणों को इनका सेवन कराएं.

Image credit: Pexels

जमीन के नीचे उगने वाली सब्जियां

और देखें

गणपति बप्पा से जुड़ी ये 5 खास बातें आप भी लीजिए जान

 गणपति जी की पूजा में जरूर शामिल करें ये चीजें, प्रसन्न होंगे बप्पा

गणेश चतुर्थी पर इस मुहूर्त में स्थापित करें बप्पा की मूर्ति

Ananya Panday ने Spain में खूब किया इंजॉय

click here