गणपति बप्पा से जुड़ी ये 5 खास बातें लीजिए जान 

Image credit: pexels

 मान्यता है कि भगवान गणेश ने 64 अवतार लिए थे जिसमें 12 अवतार खास हैं. जिनकी पूजा नया काम शुरू करने से पहले की जाती है.

Image credit: pexels

 यह भी मान्यता है कि भगवान गणेश ने हर युग में अलग-अलग रूपों में अवतार लिया था, जैसे- त्रेता में मोर और द्वापर में मूषक. 

Image credit: pexels

मान्यता है कि बप्पा को पूजा में तुलसी, खंडित चावल, केतकी का फूल, जनेऊ और सफेद चंदन नहीं चढ़ाना चाहिए.

Image credit: pexels

गणेश चतुर्थी के अलावा बुधवार, अनंत चतुर्दशी, धनतेरस और दिपावली के दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा होती है. 

Image credit: pexels

मान्यता है कि गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित की गई हो वहां अंधेरा नहीं होना चाहिए. 

Image credit: pexels

गणेश चतुर्थी पर लगाएं बप्पा को इन चीजों का भोग

Click Here