अनन्या पांडेय ने स्पेन में खूब किया इंजॉय, Beach से लेकर फैमिली डिनर तक की फोटो

All Image Credit: https://www.instagram.com/ananyapanday/

अनन्या पांडेय ने फैन्स के लिए स्पेन में मनाई छुट्टियों की शानदार तस्वीरें शेयर की हैं.

अनन्या पांडेय इन फोटो में समुद्र किनारे चिल करने से लेकर फैमिली के साथ डिनर करती नजर आ रही हैं.

अनन्या पांडेय स्पेन में फैमिली के साथ गई थीं. फोटो में उनके मम्मी पापा यानी चंकी पांडेय और भावना पांडेय को भी देखा जा सकता है. 

अनन्या पांडेय एक महीने की लंबी छुट्टी पर थीं और उसके बाद वह एक बार फिर अपने प्रोजेक्ट्स को आगे बढ़ाएंगी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडेय की अगली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' है, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी.

अनन्या पांडेय 'खो गए हम कहां' और 'कंट्रोल' जैसी फिल्मों में दिखेंगी.

अनन्या पांडेय ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही हैं. वो 'कॉल मी बे' नाम से शो लेकर आ रही हैं.

और देखें

नोरा फतेही ने अतरंगी अंदाज में शेयर किया फोटोशूट

GHKKPM: इच्छाधारी नागिन बनेगी 'गुम है किसी के प्यार में' की सई

टॉप 5 मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट से शाहरुख खान की जवान गायब

OTT: सिनेमा के धुरंधर बने ओटीटी के सिकंदर

Click Here