बालों पर सही तरह से कंडीशनर ना लगाया जाए तो बाल चिपचिपे और ऑयली नजर आने लगते हैं. ऐसे में कंडीशनर लगाने का सही तरीका जान लेना चाहिए.
Image credit: Pexels
कंडीशनर को बालों की जड़ों पर लगाने से परहेज करना चाहिए. कंडीशनर बालों की लंबाई पर लगाकर रखा जाता है और फिर अच्छे से धोकर बालों को साफ किया जाता है.
Image credit: Pexels
कंडीशनर की मात्रा का खास ध्यान रखें. जरूरत से कम या जरूरत से ज्यादा कंडीशनर लगाने पर बालों पर कुछ खास असर नहीं दिखेगा.
Image credit: Pexels
कंडीशनर हमेशा हेयर टाइप के अनुसार ही लेना चाहिए. हेयर टाइप के हिसाब से कंडीशनर ना हो तो बालों को फायदा होने की जगह नुकसान हो सकता है और बाल ग्रीसी दिख सकते हैं.
Image credit: istock
कंडीशनर के लिए जरूरी नहीं कि शैंपू का भी इस्तेमाल किया जाए. बिना शैंपू लगाए भी बालों पर कंडीशनर लगाया जा सकता है. इससे बाल रूखे-सूखे नहीं रहते हैं.
Image credit: Pexels
अगर आपने हेयर कलर करवाया हुआ है तो आपको कंडीशनर भी हेयर कलर के अनुसार ही इस्तेमाल करना होगा. कलर किए बालों को एक्स्ट्रा केयर चाहिए होगी.
औरदेखें
विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क
Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें
इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें
Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान