नकली नारियल तेल पहचानने के 3 तरीके

Story created by Renu Chouhan

04/11/2025

हमें जहां भी सस्ता नारियल तेल मिलता है हम खरीद लेते हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन ये सस्ता नारियल तेल असली हो, ऐसा हर बार जरूरी नहीं.

Image Credit:  Unsplash

आज आपको नारियल तेल पहचानने के 3 स्मार्ट तरीके बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

1. सुगंध - असली नारियल तेल में हल्की-सी ताज़े नारियल जैसी खुशबू होती है. वहीं, केमिकल या मॉइश्चराइज़र जैसी तेज़ बदबू मिलावट का संकेत हो सकती है.

Image Credit:  Unsplash

2. चखना - एक छोटा चम्मच नारियल तेल चखकर देखिए, असली तेल में हल्का मीठा नारियल फ्लेवर आता है. अगर कड़वा या चिकना केमिकल जैसा स्वाद आए तो ये नकली हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

3. टच करें - असली नारियल तेल उंगलियों पर लगाने से थोड़ा चिकना लेकिन नैचुरल लगेगा. अगर बहुत पतला या ज्यादा ऑयली फील , तो ये नकली हो सकता है. 

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा सिर्फ वही नारियल तेल खरीदें जिसपर FSSAI/AGMARK, batch no., MFG/EXP जैसी जानकारी दी गई हो. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

धूप में मालिश करने के इन 6 फायदों के बारे में जानते हैं आप?

सस्ते नेल पेंट लगाने के 5 भयानक नुकसान

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

सूखे-फटे होंठों को मुलायम बनाने के 8 तरीके

Click Here