सस्ते नेल पेंट लगाने के 5 भयानक नुकसान
  Story created by Renu Chouhan
 04/11/2025                1. सिरदर्द - बार-बार सस्ते नेल पेंट लगाने से उसमें मौजूद हानिकारक तत्व सिरदर्द जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं.
  Image Credit: Unsplash
                2. हार्मोनल डिसबैलेंस - सस्ते नेलपेंट का लगातार इस्तेमाल हार्मोनल डिसबैलेंस का कारण बनता है.
  Image Credit: Unsplash
                3. पीले नाखून - लो-क्वालिटी नेल पॉलिश में सस्ते पिगमेंट होते हैं जिससे नाखूनों का रंग पीला होने लगता है. 
  Image Credit: Unsplash
                4. नाखून कमजोर - सस्ते नेल पेंट में मौजूद हानिकारक केमिकल्स जैसे फॉर्मल्डिहाइड और टोल्यून से नाखून जल्दी टूटने लगते हैं.
  Image Credit: Unsplash
                5. ग्रोथ स्लो - लगातार नेल पॉलिश में मौजूद एसिटोन जैसे केमिकल्स नाखूनों की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ रुक जाती है. 
  Image Credit: Unsplash
                इसीलिए ढेरों सस्ती नेल पेंट से बेहतर है 2-4 महंगी नेल पेंट खरीदना.
  Image Credit: Unsplash
                इसके लिए ब्रैंडेड नेल पेंट ही हमेशा खरीदें, बाज़ारों में मिलने वाली सस्ती 10-20 रुपये वाली नेल पेंट को लगाना बंद कर दें. 
  Image Credit: Unsplash
            और देखें
  एक्सपर्ट ने बताया आखिर किस उम्र में कितने कदम चलना चाहिए?
  1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?
  सूर्य की किरणों से विटामिन D लेने का सही समय क्या है?
  खाली पेट भीगे हुए किशमिश खाने के फायदे
          Click Here