Byline- Seema Thakur

रामलला के सूर्य तिलक के लिए अयोध्या राम मंदिर में हुईं ये तैयारियां 

Insta/shriramteerthkshetra

चैत्र मास की नवमी को रामनवमी मनाई जाती है. इसी दिन रामलला ने जन्म लिया था. इस अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी की धूम देखने को मिल रही है.

Insta/shriramteerthkshetra

राम मंदिर में रामलला का सूर्य तिलक होगा. सूर्य तिलक का समय 4 से 5 मिनट के बीच होगा जिसमें सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर सुशोभित होंगी. 

Insta/shriramteerthkshetra

मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है जिसमें रामलला के ललाट पर सूर्य से तिलक किया जाएगा. इसे विज्ञान और धर्म का अनूठा संगम बताया जा रहा है. 

Insta/shriramteerthkshetra

तैयारियों का जिक्र किया जाए तो फूलों से सभी द्वार सजाए गए हैं, मंदिर की साज-सज्जा में कोई कसर नहीं छूटी है, लगभग हजार से ज्यादा एक्स्ट्रा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 

Insta/shriramteerthkshetra

अयोध्या धाम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा से लगातार निगरानी की जा रही है जिससे भीड़ का अंदाजा लगाया जा सके. प्रशासन पूरी तरह से रामनवमी के लिए तैयार है.

Insta/shriramteerthkshetra

रामलला का पंचामृत से स्नान करवाया गया है, 4 से 5 प्रकार की पंजीरी बनी है, साथ ही छप्पन भोग तैयार किए गए हैं. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here