राखी पर मेकअप करना न आए तो ट्राय कर लेना ये तरीका
   Byline: Renu Chouhan
          ये बात सच है कि हम कितना भी सोच लें वैसा त्योहारों के दिन तैयार नहीं हो पाते, और ऐसा ही इस राखी पर भी होने वाला है. 
 राखी
 Image credit: Pixabay               इसीलिए इस राखी पर ज्यादा स्ट्रेस न लें, बल्कि अपने बेसिक रूटीन में ही कुछ यहां बताए जा रहे टिप्स को फॉलो करके आप बेस्ट लुक पा सकती हैं. 
 बेसिक रूटीन
 Image credit: Pixabay               तो राखी के दिन या उससे पहले रात में अपने चेहरे और गर्दन को अच्छे से स्क्रब कर लें, 5 मिनट एक्स्ट्रा लगाएं. क्योंकि इससे आपके चेहरे की डेड स्किन निकल जाएगी.
 स्क्रब
 Image credit: Unsplash               अब राखी के दिन जब आप रेडी हो रही हैं तो अपनी क्रीम यानी मॉइश्चराइज़र में 2 बूंद अपना फाउंडेशन और ज़रा सा हाईलाइटर मिला लें. इससे आपको चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो मिलेगा.
 फाउंडेशन
 Image credit: Pixabay               सिर्फ चेहरे पर नहीं बल्कि अपनी गर्दन पर भी ऐसे ही फाउंडेशन मिलाकर क्रीम लगाएं और हाथों पर भी, यानी आपकी विज़िबल स्किन एक जैसी लगे.
 गर्दन पर भी
 Image credit: Unsplash               इसके बाद आप इस राखी काजल न लगाएं, क्योंकि वो थोड़ी देर में स्मज्ड होकर फैल जाता है, इसीलिए काजल को आईलाइनर वाली जगह पर लगाएं. इससे बहुत बढ़िया लुक आएगा. 
 आईलाइनर
 Image credit: Pixabay               लिपस्टिक आप रोज़ाना वाली न लगाकर कुछ नई लगाएं. अगर नई न हो तो 2 लिपस्टिक को मिक्स करके लगा लें.
 2 लिपस्टिक
 Image credit: Pixabay               अब इसी लिपस्टिक को 1 से 2 बार अपने गालों पर टैप करें, और फिर गालों पर लगी इस लिपस्टिक को उंगलियों से फैला लें. ये ब्लश का काम करेगी.
 ब्लश
 Image credit: Pixabay               इसके अलावा आप बालों के लिए थोड़ा टाइम जरूर निकालें, क्योंकि उससे आपका पूरा लुक बदल जाएगा.
 हेयर्स
 Image credit: Pixabay               और हां, नेल पॉलिश लगाना न भूलें. क्योंकि राखी के दिन आपकी उंगलियों की भी फोटो क्लिक की जाएगी.
 नेल्स
 Image credit: Pixabay               और देखें
     आलू के एक टुकड़ा मिटा देगा स्किन से बुढ़ापा, ऐसे करें इस्तेमाल
  चेहरे पर होती है बार-बार खुजली, तो क्या करना चाहिए?
 रात में सोने से पहले करें ये 1 काम, अगली सुबह खिल उठेगी स्किन 
 बारिश में चिपचिपी स्किन से सिर्फ 10 रुपये में मिल जाएगी राहत
      यहां क्लिक करें