बारिश में चिपचिपी स्किन से सिर्फ 10 रुपये में मिल जाएगी राहत
Byline: Renu Chouhan
चाहे घर में रहें या फिर बाहर, अक्सर बारिश के दौरान हम सबकी स्किन चिपचिपी हो जाती है.
चिपचिपी स्किन
Image credit: Pixabay
इसकी वजह होती है इस मौसम स्किन से एक्सेस सीबम का निकलना. सीबम यानी हमारी स्किन का ऑयल.
सीबम
Image credit: Pixabay
जितना ह्यूमिड मौसम होगा हमारी स्किन से उतना ही ज्यादा सीबम निकलेगा. क्योंकि इस दौरान स्किन पूरी तरह से ड्राय नहीं हो पाती.
ह्यूमिड मौसम
Image credit: Unsplash
ये एक्सेस सीबम ऑयली स्किन वालों को ज्यादा परेशान कर सकता है, इसीलिए आप इस मौसम ये होम रेमेडी अपनाना न भूलें.
होम रेमेडी
Image credit: Pixabay
वो होम रेमेडी है मुल्तानी मिट्टी, जो कि किसी भी जनरल स्टोर पर आसानी से सस्ते में मिल जाएगी. खास बात ये कि ये किसी भी स्किन टाइप को नुकसान भी नहीं करती.
मुल्तानी मिट्टी
Image credit: Unsplash
इसीलिए इसे सभी स्किन टाइप वाले यूज़ कर सकते हैं. इसका पैक बनाने के लिए आपको चाहिए बस 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर और गुलाबजल.
फेस पैक
Image credit: Unsplash
मुल्तानी मिट्टी में इतना गुलाब जल डालें कि अच्छा पेस्ट बन जाए. इसे अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें.
लगाएं
Image credit: Pixabay
10 मिनट बाद जब ये हल्का-हल्का सूखने लगे तभी नॉर्मल पानी से चेहरा और गर्दन धो लें.
10 मिनट
Image credit: Pixabay
मुल्तानी मिट्टी को आप हफ्ते में दो बार से ज्यादा न लगाएं, वरना आपकी स्किन ड्राय हो सकती है. इस पैक से आपको तुंरत ही असर दिखने लगेगा.
दो बार
Image credit: Unsplash
टिप- मुल्तानी मिट्टी जब चेहरे पर लगी हो तो उस समय चेहरे को ज्यादा हिलाए नहीं, इससे स्किन लूज़ होती है.
टिप
Image credit: Pixabay
और देखें
आलू के एक टुकड़ा मिटा देगा स्किन से बुढ़ापा, ऐसे करें इस्तेमाल
बरसात के मौसम में घुंघराले बालों की ऐसे करें देखभाल
तस्वीर में ही छिपा है इस एक्ट्रेस का नाम, पहचान सकते हैं आप?
प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?
यहां क्लिक करें