चेहरे पर होती है बार-बार खुजली, तो इन 7 तरीकों से मिलेगी राहत

Byline: Renu Chouhan

मॉनसून के दौरान हमारी स्किन पर बहुत ही ज्यादा खुजली होने लग जाती है. लेकिन किसी-किसी को ये खुजली हर मौसम होती है.

खुजली

Image credit: Pixabay

इसीलिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है जिससे ये खुजली अपने आप धीमे-धीमे कम हो जाएगी.

कम

Image credit: Pixabay

सबसे पहले तो चेहरे को साफ रखना और अपने हाथों को भी. गंदे हाथों से खुजली और बढ़ जाती है.

गंदे हाथ

Image credit: Unsplash

खासकर मॉनसून में कुछ भी नया प्रोडक्ट ट्राय न करें, या फिर हर चीज़ का पहले पैच टेस्ट करें.

नया प्रोडक्ट

Image credit: Pixabay

कपड़े साफ पहनें और तकिए या बेडशीट आदि को भी समय से बदलते रहें.

चीज़ें बदलें

Image credit: Unsplash

इसके अलावा आप इस मौसम चेहरे पर ऐलोवेरा जैल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे भी काफी आराम मिलेगा.

ऐलोवेरा जैल

Image credit: Unsplash

नीम फेस पैक का इस्तेमाल करें. अगर नीम फेस पैक नहीं है तो नीम की पत्तियों को उबालें और फिर उस पानी से नहाएं.

नीम

Image credit: Pixabay

अगर आपको चेहरे पर खुजली सर्दियों के मौसम में हो रही है तो आप नारियल का तेल लगा सकती हैं.

नारियल तेल

Image credit: Pixabay

हां, आपके सिर के बाल भी चेहरे पर खुजली का कारण बनते हैं. उन्हें भी चेहरे पर न आने दें.

जूड़ा बनाएं

Image credit: Unsplash

अगर फिर भी आराम नहीं हो तो किसी स्किन स्पेशलिस्ट के पास एक बार विजिट करें.

स्किन स्पेशलिस्ट

Image credit: Pixabay

और देखें

आलू के एक टुकड़ा मिटा देगा स्किन से बुढ़ापा, ऐसे करें इस्तेमाल

बरसात के मौसम में घुंघराले बालों की ऐसे करें देखभाल

तस्वीर में ही छिपा है इस एक्ट्रेस का नाम, पहचान सकते हैं आप?

प्रियंका और इस जानवर में है एक चीज़ कॉमन, जानते हैं आप?

यहां क्लिक करें