रात में सोने से पहले करें ये 1 काम, अगली सुबह खिल उठेगी स्किन

Byline: Renu Chouhan

आपने नोटिस किया होगा कि एक्ट्रेसेज़ सोकर उठने के बाद भी हमारी तरह नहीं लगतीं.

एक्ट्रेसेज़

Image credit: Instagram/shraddhakapoor

मतलब हम आम लड़कियां जब सोकर उठती हैं तो हमारे बाल उलझे, चेहरा ऑयली या फिर रूख-सूखा सा होता है.

आम लड़कियां

Image credit: Pixabay

और उसकी सिर्फ एक वजह है और वो आपका नाइट स्किनकेयर रूटीन.

रूटीन

Image credit: Unsplash

ये टर्म पढ़ने में बहुत बड़ी लगे लेकिन आपको रात में अपने लिए सिर्फ 10 मिनट निकालने होंगे जैसा कि ये एक्ट्रेसेज़ अपने लिए निकालती हैं.

10 मिनट

Image credit: Pixabay

और इस 10 मिनट के रूटीन में आपको सबसे पहले अपना चेहरा माइल्ड फेस वॉश से धोना है.

चेहरा

Image credit: Unsplash

चेहरा पोछकर आपको नाइट क्रीम लगानी है जो मार्केट में बहुत आसानी ने मिल जाती है, होंठों पर घी या फिर नारियल का तेल लगाना है.

नाइट क्रीम

Image credit: Pixabay

और आखिर में अपने बालों को कंघी करके सोना है. जी हां, इससे बाल सुबह उठने पर कम उलझे मिलेंगे या फिर बिल्कुल भी नहीं उलझेंगे.

कंघी

Image credit: Pixabay

सिर्फ ये 3 काम आपको इस 10 मिनट में करने हैं, आप इसमें हाथ-पैरों को भी वॉश कर अच्छे से मॉइश्चराइज़ कर सकती हैं.

मॉइश्चराइज़

Image credit: Pixabay

बस यही रूटीन आपकी सुबह को और खूबसूरत बना देगा, अगर यकीन न हो तो 1 हफ्ता ट्राय करके देंखे आपको खुद ही फर्क नज़र आएगा.

फर्क

Image credit: Pixabay

और देखें

आलू के एक टुकड़ा मिटा देगा स्किन से बुढ़ापा, ऐसे करें इस्तेमाल

 चेहरे पर होती है बार-बार खुजली, तो क्या करना चाहिए?

तस्वीर में ही छिपा है इस एक्ट्रेस का नाम, पहचान सकते हैं आप?

बारिश में चिपचिपी स्किन से सिर्फ 10 रुपये में मिल जाएगी राहत

यहां क्लिक करें