क्या बुरे भाग्य को बदला जा सकता है? प्रेमानंद महाराज ने दिया जवाब
Story created by Renu Chouhan
30/12/2024 जिंदगी में कुछ भी बुरा होता है तो हम सभी अपने भाग्य को कोसने लग जाते हैं.
Image Credit: Unsplash
ऐसा ही कुछ सवाल एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, कि क्या कर्म द्वारा भाग्य को बदला जा सकता है?
Image Credit: Insta/premanand__maharaj_official
तो इस पर प्रेमानंद महाराज ने भी बड़ा ही सटीक जवाब दिया और कहा...
Image Credit: Insta/premanand__maharaj_official
84 लाख योनि के बाद मनुष्य जीवन मिलता है और केवल मनुष्य जीवन में आपको अपने कर्म को सुधारने का मौका भी मिलता है.
Image Credit: Unsplash
पशु अपने भाग्य को नहीं बदल सकता है लेकिन मनुष्य अपने कर्मों से अपने भाग्य को बदल सकता है.
Image Credit: Unsplash
यानी प्रेमानंद महाराज के अनुसार, कर्म ही भाग्य का निर्माण करता है. व्यक्ति के वर्तमान और पिछले कर्म ही उसके भविष्य को आकार देते हैं.
Image Credit: Insta/premanand__maharaj_official
यदि अच्छे कर्म किए जाएं तो उसका परिणाम भी अच्छा होता है. भाग्य कोई स्थाई चीज़ नहीं है.
Image Credit: Insta/premanand__maharaj_official
अपने वर्तमान कर्मों को सुधारकर और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर, व्यक्ति अपने भाग्य को बदल सकता है.
Image Credit: Unsplash
और देखें
महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?
नागा साधु और अघोरी बाबा में क्या अंतर होता है?
ये खूबसूरत चिड़िया भी थी ब्रिटिश सरकार की गुलाम, अंग्रेज़ कराते थे ये जानलेवा काम
हमेशा खुश रहने वाले कपल में होती हैं ये 10 आदतें
Click Here