Created By: Shreya Tyagi

प्रेमानंद महाराज ने बताया कब्ज का देसी नुस्खा

Image Credits: istockphoto

क्या आप कब्ज से परेशान हैं और सुबह देर तक टॉयलेट में बैठने के बाद भी आपका पेट साफ नहीं हो पाता है?

Image Credits: @bhajanmarg_official/Instagram

अगर हां, तो कब्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रेमानंद महाराज ने एक बेहद आसान देसी नुस्खा बताया है. आप इसे आजमाकर देख सकते हैं.

Image Credits: @bhajanmarg_official/Instagram

प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि ये नुस्खा बेहद फायदेमंद है, साथ ही इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.

Image Credits: istockphoto

इसके लिए 1 चम्मच छोटी हरड़ और 1 से 1.5 चम्मच इसबगोल की भूसी को एक साथ मिला लें और फिर दोनों चीजों को 250 ग्राम दूध में मिलाएं.

Image Credits: istockphoto

प्रेमानंद महाराज के मुताबिक, इन तीनों चीजों का सेवन करने से कब्ज से जल्द छुटकारा मिल सकता है. हालांकि, ध्यान रहे कि आप दूध में चीनी न मिलाएं.

Image Credits: @bhajanmarg_official/Instagram

प्रेमानंद महाराज इस नुस्खे को 10 से 12 दिनों तक आजमाने की सलाह देते हैं. इससे आपको जल्द फायदे देखने को मिल सकते हैं.

और देखें

जानिए कब नहीं पीना चाहिए चुकुंदर का जूस

इन 7 फलों को खाकर कम होने लगेगा वजन

घर पर बने ये 5 टोनर निखार देते हैं त्वचा

 लहसुन से कम हो जाएगा यूरिक एसिड

Click Here