Byline- Seema Thakur

होली के रंगों से त्वचा को बचाने के लिए लगाएं ये चीजें 

Image credit: Pexels

होली पर गुलाल और केमिकल वाले रंग त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में होली खेलने से पहले कुछ चीजें त्वचा पर लगाई जाएं तो रंगों से स्किन बची रहती है. 

Image credit: Pexels

होली खेलने से पहले आप बादाम के तेल को अपनी त्वचा पर मल सकते हैं. यह तेल त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है जिससे रंग त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं. 

Image credit: Pexels

होली खेलते हुए हम ज्यादातर बाहर धूप में ही रहते हैं. इससे सन टैनिंग भी ज्यादा होती है. ऐसे में चेहरे और शरीर पर सनस्क्रीन लगाई जा सकती है.

Image credit: Pexels

नारियल का तेल भी स्किन के लिए अच्छा है. होली खेलने से पहले नारियल का तेल अच्छी तरह लगा लें. इस तेल को त्वचा के साथ-साथ बालों पर भी लगा सकते हैं. 

Image credit: Pexels

टोनर लगाने से त्वचा के बड़े छिद्र छोटे होने लगते हैं. इससे त्वचा रंगों को तेजी से नहीं सोखती है और डेड स्किन भी चेहरे पर कम जमती है. 

Image credit: Pexels

पेट्रोलियम जैली त्वचा पर एक बैरियर बना देती है जिससे रंग त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं. होली खेलने से पहले पेट्रोलियम जैली लगा सकते हैं. 

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here