Byline- Seema Thakur

होली के रंगों से बचेंगे बाल अगर जान लिए ये 5 तरीके

Image credit: Pexels

होली के केमिकल वाले रंग बालों को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसे में कुछ छोटी-बड़ी बातों का ख्याल रख बालों को डैमेज होने से बचाया जा सकता है. 

Image credit: Pexels

होली खेलने से पहले अपने बालों पर तेल लगाना ना भूलें. इससे बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाती है जो गुलाल को बालों पर चिपकने नहीं देती. इससे बाल हाइड्रेटेड भी रहते हैं. 

Image credit: Pexels

स्कैल्प पर ज्यादातर गुलाल जम जाता है. इसलिए सिर के चारों तक पेट्रोलियम जैली लगा लें. इससे सिर की सतह पर, माथे पर या हेयरलाइन पर रंग नहीं जमा रहेगा. 

Image credit: Pexels

बालों को होली खेलने से बिल्कुल पहले शैंपू से ना धोएं. इससे स्कैल्प के नेचुरल ऑयल्स धुलकर निकल जाएंगे और होली के रंगों का बालों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. 

Image credit: Pexels

होली खेलने के बाद बालों को कंघी से झाड़ें जिससे एक्स्ट्रा रंग बालों से निकल जाए. कंघी चौड़े दांतों वाली चुनें. इससे बाल टूटेंगे नहीं और आसानी से सुलझेंगे. 

Image credit: Pexels

बालों को धोने के बाद हेयर मास्क लगाएं और एक बार फिर शैंपू से धोएं. इससे बालों की खोई हुई नमी और चमक लौट आएगी और बाल खूबसूरत दिखने लगेंगे.

और देखें

विंटर में पिंक ग्लो के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें एप्पल से बने ये बेहतरीन फेस मास्क

Beauty Tips: ब्लैक हेड्स से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये चीजें

इन ड्रिंक्स के साथ करें Weight Control, रोजाना गर्म पानी में मिलाकर पिएं ये चीजें

Winter Hair Fall Tips: सर्दियों में होता है काफी ज़्यादा हेयर फॉल? तो इन बातों का रखें खास ध्यान

Click Here